Recents in Beach

Jharkhand B.Ed Counseling New Update


झारखण्ड सरकार झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद Website: http://jceceb.jharkhand.gov.in e-mail id: jceccboard@gmail.com Phone no.: 9264473893 विज्ञापन संख्या : जे. सी.ई.सी.ई.बी. / 28/21 - 21 


बी. एड. पाठ्यक्रम (B.Ed. Course) के शैक्षणिक सत्र 2021-23 में नामांकन की अनुशंसा हेतु चतुर्थ ऑनलाईन साक्षात्कार से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना राँची/ दिनांक: 64/03/2022


उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पत्रांक- 250 दिनांक 03.03.2022 के आलोक में बी.एड. पाठ्यक्रम (B.Ed. Course) के शैक्षणिक सत्र 2021-23 में नामांकन हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऑनलाईन साक्षात्कारों से अनुशंसित अभ्यर्थियों के संबंधित बी०एड० संस्थानों में नामांकनोपरान्त रिक्त बचे सीटों पर नामांकन हेतु चतुर्थ ऑनलाईन साक्षात्कार दिनांक 07.03.2022 से आयोजित की जा रही है।


2. बी०एड० पाठ्यक्रम के राज्य मेधा सूची में शामिल वैसे सभी अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं जो प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए या जिन्हें उक्त साक्षात्कार में सीट आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटन होने के उपरान्त भी नामांकन नहीं ले सके है।


3. वैसे अभ्यर्थी जो प्रथम / द्वितीय / तृतीय साक्षात्कारों से नामांकित हैं तथा रिक्त बचे सीटों पर संस्थान परिवर्त्तन चाहते हैं, तो वे भी इस साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। यदि चतुर्थ ऑनलाईन साक्षात्कार में उन्हें सीट पुनअवंटित होता है तो उन्हें नये आवंटित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा क्योंकि उनके पूर्व का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा।


Time-Schedule for 4th Round Online Counselling for B.Ed.-2021

Sl. No Activity Dates
1 Online Registration and Choice Filling for Seat Allotment 05.03.2022 to 08.03.2022
2 Issue of Provisional Seat Allotment Letter 11.03.2022 to 16.03.2022
3 Documents Verification and Admission in the Concerned Institute 11.03.2022 to 16.03.2022


4. अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान / संस्थानों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार पर्षद के वेबसाईट पर उपलब्ध "Click here for All Online Counselling-JCECEB 2021" Link में Click कर दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए विकल्पों को भरा जाना है। विकल्पों को चयन करने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सीटों के आवंटन हेतु अधिक से अधिक विकल्पों का चयन करें।


5. Card/ साक्षात्कार शुल्क:- अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार शुल्क, Payment Gateway के माध्यम से Credit Debit Card / Net Banking/ UPI के द्वारा निम्न तालिका के अनुसार भुगतान किया जाना है जो अप्रतिदेय (Non-refundable) होगा :


Sl. No Category Counseling Fee
1 General / EWS/BC-I/BC-II 400/-
2 SC/ST/Female Candidate of all Categories 250/-


Seat Matrix for 4th Round of Online Counselling. 


List of Candidates Recommended Provisionally Through 4th Round of Online Counselling for Admission in B.Ed Course.


To Download Individual Seat Allotment Letter Click on the Download Link.



Post a Comment

0 Comments

close