Recents in Beach

Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2021-2022


पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा जारी निर्देश के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 से 2023 में प्रवेश पत्र पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त आमंत्रित किए जाते हैं |

छात्रवृत्ति के लिए आय कि अभी सीमा:-

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता / अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं है तथा पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता / अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय ₹1.5 लाख  से अधिक नहीं हो | इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अन्य कोई छात्रवृत्ति का लाभ नहीं प्राप्त कर सकेंगे |

आवेदन की प्रक्रिया:-

छात्रों को वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in गए सभी दिशा निर्देश एवं प्रक्रियाओं को पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना है | ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात उस की हार्ड कॉपी प्रिंट आउट में विधिवत हस्ताक्षर एवं सभी निर्वाचित वांछित प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी jpeg/jpg में 150kb के बीच तक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे | 

1. ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रिंट आउट पर छात्र व अभिभावक के हस्ताक्षर सहित 

2. ऑनलाइन के माध्यम से निर्गत आय प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी अथवा उपायुक्त स्तर से निर्गत की मूल प्रति दिनांक 1-4-2022 से निर्गत आय प्रमाण पत्र मान्य होगा |

3. ऑनलाइन के माध्यम से निर्गत जाति प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट अंचलाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी तथा अथवा उपायुक्त स्तर से निर्गत की मूल प्रति |

4.  ऑनलाइन के माध्यम से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट अंचलाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी तथा अथवा उपायुक्त स्तर से निर्गत की मूल प्रति |

5.  संस्थान के लेटर हेड में संस्थान द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए निर्गत बोनाफाइड सर्टिफिकेट विद फी स्ट्रक्चर निर्गत संख्या एवं दिनांक के साथ की मूल प्रति एक पृष्ठ में |

6. पूर्व की परीक्षा के अंक पत्र मार्कशीट ऑफ प्रीवियस एग्जाम अभिप्रमाणित |

7. छात्र के नाम पर बैंक खाता पासबुक जिसमें अकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड उल्लेखित हो छाया प्रति बैंक खाते को आधार संख्या से सीडिंग होना अनिवार्य है | छात्रवृत्ति की धनराशि PFMS के माध्यम से आधार इनेबल्ड DBT के द्वारा सुयोग्य छात्र-छात्राओं के खाते में अंतरित की जाएगी |



क्रमांक संख्या प्रक्रियात्मक कार्यवाही कार्यवाही प्रारंभ होने की तिथि कार्यवाही के निर्धारित अंतिम तिथि
1 नए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा E-Kalyan पोर्टल पर पंजीकरण एवं पंजीकृत संस्थानों द्वारा नवीनीकरण हेतु आवेदन 05-01-2022  10-01-2021 
2 संबंधित छात्र छात्राएं छात्रा द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया 18-02-2022  28-02-2022 
3 शैक्षणिक संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन का सत्यापन 18-02-2022  04-03-2022 

कॉलेज या संस्थान का निबंधन:-

ऐसे कॉलेज / संस्थान के द्वारा affiliation एवं रजिस्ट्रेशन registration का अद्यतन कागजात वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है, से पुणे अद्यतन कागजातों के साथ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया गया है | कॉलेज या संस्थान के द्वारा रजिस्ट्रेशन करने एवं पंजीकृत संस्थानों द्वारा नवीनीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई |


List of Necessary Documents that are required to apply the Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2021-2022 


Sl. No. Document Name Requirement Status
1. Residential Certificate Must
2. Cast Certificate Must
3. Valid Income Certificate Must
4. College Bonafide / Fee Structure Certificate Must
5. Aadhar Card Must
6.  Aadhar Linked Bank Account Must
7. Passport Size Photo Must
8. Last Exam Marksheet Certificate Must
9. Self Attached Applied E-Kalyan Application Form Must


क्रम संख्या प्रक्रियात्मक कार्यवाई ई कल्याण पोर्टल खोलने खुलने की तिथि ई कल्याण पोर्टल बंद होने की तिथि
1 झारखंड राज्य एवं राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त b.ed महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2020 - 2022 के लिए वर्ष 2021 में नामांकन लेने वाले छात्र / छात्राओं हेतु शैक्षणिक सत्र 2020 - 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16.03.2022 23.03.2022
2 शैक्षणिक सत्र 2021 - 2022 हेतु संबंधित छात्र / छात्रा द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16.03.2022 23.03.2022
3 संबंधित शैक्षणिक संस्थान के द्वारा छात्र / छात्राओं के आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 16.03.2022 26.03.2022


Important Links

Sl. No. Discription Important Links
1 Dowload Official Notification Click Here
2 Jharkhand E-Kalyan Official Website Click Here

Post a Comment

0 Comments

close