Recents in Beach

झारखंड डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 Jharkhand Diploma Entrance Competitive Examination 2021


Diploma Entrance Competitive Examination 2021 डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 ( व्यवसायिक या आईटीआई से डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा )

डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 ( पूर्व में व्यवसायिक या आईटीआई से डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के नाम से ज्ञात ) के आयोजन से संबंधित सांकेतिक सूचना :-

सरकारी, गैर सरकारी एवं पी.पी.पी. मोड पर संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों के डिप्लोमा अभियंत्रण पाठ्यक्रम अंतर्गत विभिन्न शाखाओं के शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में तृतीय सेमेस्टर द्वितीय वर्ष में नामांकन हेतु वैसे उपयुक्त आवेदकों से, जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं और कंडिका दो में अंकित शैक्षणिक योग्यता धारित करते हैं उनसे विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं | आवेदक परिषद के व्यवसायिक के होमपेज HOME PAGE पर सर्वप्रथम क्लिक हियर फॉर ऑल ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिशन जेसीईसीबी 2021 "CLICK HERE FOR ALL ONLINE APPLICATION SUBMISSION JCECEB 2021 को क्लिक करें तथा उसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन फॉर ऐडमिशन इन डिप्लोमा (L.E) इन 2021 "ONLINE APPLICATION FORM SUBMISSION FOR ADMISSION IN DIPLOMA (L.E.) IN 2021" लिंक को क्लिक करें | दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन भरते समय वाली QUALIFYING EXAMINATION कक्षा का अंकपत्र तथा स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का अपना रंगीन फोटोग्राफ जिनमें चेहरा के साथ-साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो तथा जो संपादित नहीं हो | हस्ताक्षर एवं बाएं हाथ के अंगूठे के निशान के साथ सबमिट SUBMIT करें | ऑनलाइन आवेदन करने पर उसका प्रिंट आउट परिषद कार्यालय को नहीं भेजना है |

सैनिक योग्यता:- आवेदक 12TH SCIENCE ( With Mathematics as one of the Subject ) परीक्षा उत्तीर्ण किया हो |

अथवा

आवेदक नीचे दिए गए किसी एक व्यवसाय/व्यवसायिक विषय के साथ इंटरमीडिएट / 12th व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण किया हो :-

electronics technology, computer science, automobile engg, technician, mining, radio tv technician, electrical domestic & appliances, geology,.

अथवा

आवेदक 10th दसवीं कक्षा के साथ-साथ निम्नलिखित में से किसी एक व्यवसाय/व्यवसायिक विषय में 2 वर्षीय आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण किया हो:-

fitter, turner,mechanist, mech,motor vehicle, mechanist grinder, mech, refrigerartion & Air conditioning, fraftsman, mechanical, production & manufacturing, instrument mechanic, electrical, electrician, wireman, electroplater, surveyorm draftsman civil, mech, general electronics, mech radio & tv mech, consumer electronics, mechnaic industrial electronics, electronics mech, mech, computer hardware, I.T & E.S.W.

नोट :- (क)  *- से अभिप्राय है कि वैसे आवेदक जो 12th Science (with mathematics as one of the subject) परीक्षा इंटरमीडिएट व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा दसवीं कक्षा के परीक्षा में सम्मिलित हुए हो तो वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |  परंतु उन्हें साक्षात्कार की तिथि के पूर्व तक उत्तीर्णता प्राप्त कर लेना अनिवार्य है अथवा में नामांकन के योग्य नहीं समझे जाएंगे |

(ख) शैक्षणिक योगिता कॉलम में दर्ज व्यवसाय में कोई व्यवसाय यदि 2 वर्ष से कम अवधि का हो तो ऐसे व्यवसायो मैं उत्तीर्ण होने वाले आवेदक उक्त परीक्षा के तहत नामांकन के योग्य नहीं समझे जाएंगे |

(ग) ऐसे आवेदक जिन्होंने वैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रम या व्यवसाय में उत्तीर्णता प्राप्त किया है जिनका समतुल्य या संबंधित डिप्लोमा अभियंत्रण शाखा की सीटें पॉलिटेक्निक संस्थानों में उपलब्ध नहीं है तो वैसे अभ्यार्थी को सीट आवंटित नहीं किया जाएगा |

अर्हता, शर्तें, आरक्षण, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का तरीका एवं आवेदन सह परीक्षा शुल्क जमा करने का तरीका, परीक्षा का स्तर, मेधा सूची का निर्माण एवं अन्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हेतु सूचना विवरण इंफॉर्मेशन बुलेटिन का अध्ययन अवश्य करें जो परिषद के वेबसाइट के होम पेज पर डाउनलोड कॉलम में भारित अपलोडेड है |

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां:-

क्रम संख्या विवरणी तिथि
1 ऑनलाइन आवेदन आवेदन  प्रक्रिया प्रारंभ ( Online Application Start Date) होने की तिथि  16-08-2021
2 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम Online Application End Date तिथि  30-08-2021
3 ऑनलाइन प्रवेश पत्र ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्रभावित डाउनलोड करने की तिथि प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि के 4 दिन पूर्व से 4 days before the date of examination.
4 Online Exam Start Date परीक्षा की तिथि  सितंबर माह 2021 के द्वितीय सप्ताह में |

परीक्षा शुल्क:-

क्रम संख्या कोटि शुल्क
1 सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्क पिछड़ा जाति - I पिछड़ा जाति - II 650 ₹
2 अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / सभी कोटि की महिला ( ST /SC / female candidates of all category ) 325 ₹
3 सभी कोटि के दिव्यांगों को परीक्षा आवेदन शुल्क देय नहीं है ------
*:- परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय है |

परीक्षा का प्रकार:- मुक्त परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एस सी.वी.टी. (C.B.T.) मोड में रांची जिला मुख्यालय स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी | प्रवेश परीक्षा की तिथि परीक्षा केंद्र का नाम एवं परीक्षा के समय की जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जाएगी | अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज की गई ईमेल E-MAIL पर परीक्षा की तिथि के 4 दिन पूर्व प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दी जाएगी | प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय मल्टीपल चॉइस ( MULTIPLE CHOICE ) प्रकार के होंगे |

अन्य आवश्यक सूचना:- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा 12वीं विज्ञान गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट व्यवसायिक पाठ्यक्रमों या आई.टी.आई. व्यवसाय के समांतर निर्धारित डिप्लोमा शाखा के वेबसाइट पर डाउनलोड कॉलम में भी देखा जा सकता है |

Post a Comment

0 Comments

close